मुहर्रम की धुन के साथ इस्लामिक नए साल की हुई शुरुआत
हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसूरी)
इस्लामिक कैलेंडर के नए साल के पहले महीने का नाम ‘मुहर्रम’ है. 1400 साल पहले इस महीने की 10 तारीख को अल्लाह के पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद (स:अ:व:व) के छोटे नवासे इमाम हुसैन को उनके परिवार और 72 अनुयायियों समेत मार दिया गया था. इमाम हुसैन पर ये ज़ुल्म 1400 साल पहले करबला (ईराक के शहर) में हुआ!
आज यानी 19 जुलाई 2023 (1445 हिजरी)से इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम शुरू होने जा रहा है. इस महीने की 10वीं तारीख यानी रोज-ए-आशुरा काफी खास है. क्रूर शासक यजीद के खिलाफ कर्बला की जंग में पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन की शहादत की याद में इस दिन मातम मनाया जाता है!इस दौरान थाना अधिकारी भंवर लाल चौधरी प्रशासन की मौजूदगी मे
हमीरगढ़ मस्जिद चौक पर चाँद दिखाई देने के बाद अलम चढ़ाया गया! इस माह की 26 को छडिया व 28 व 29 जुलाई को मुहर्रम जुलुस निकाला जायेगा!इस दौरान सेक्टरी सफी मुग़ल पठान, पिरु गोरी,रज्जाक नीलगर, रफीक नीलगर सब्बीर उस्ता,मुबारिक मंसूरी, सिराज मोहम्मद आदि युवा मौजूद रहे!