इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने PM मोदी से फोन पर की बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बुधवार को फोन पर बात की। दोनों ने देशों के बीच 'निकट और महत्वपूर्ण' संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। नेतन्याहू और पीएम मोदी दोनों ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इस दौरान उन्होंने प्रौद्योगिकी, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग को और गहरा करने की इच्छा व्यक्त की। पिछले साल दिसंबर में नेतन्याहू के सत्ता में लौटने के बाद दोनों नेताओं के बीच फोन पर यह दूसरी बार बातचीत हुई। इस्राइल के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि दोनों ने करीब 20 मिनट तक बातचीत की।
नेतन्याहू ने ट्वीट कर कहा कि दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों के बारे में बात हुई है। नेतन्याहू ने लिखा- हम उच्च तकनीक पर ध्यान देने के साथ ही सुरक्षा और आर्थिक संबंधों को आगे बढ़ाएंगे। वहीं, पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- पीएम नेतन्याहू से बात की और बहुआयामी भारत-इस्रायल मित्रता को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। साथ ही नवाचार साझेदारी पर अपना ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ रक्षा और सुरक्षा में चल रहे सहयोग पर चर्चा की।
नेतन्याहू ने पिछले साल दिसंबर में छठी बार इस्राइल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी। इसके बाद जनवरी में उन्होंने पीएम मोदी से फोन पर बात की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया था कि अपने दोस्त नेतन्याहू से बातचीत करना खुशी की बात है। साथ ही पीएम मोदी ने नेतन्याहू को भारत आने के लिए आमंत्रित भी किया था।