सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के दूतावास पर इजरायली हमला, 11 लोगों की मौत

इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास (Hamas) के बीच 7 अक्टूबर से चल रहे युद्ध में इज़रायली सेना लगातार गाज़ा (Gaza) और आसपास के फिलिस्तीनी इलाकों पर हमले कर रही है। पर इसके अलावा भी इज़रायली सेना अलग-अलग जगहों पर हमले कर रही है। पिछले कुछ महीनों में इज़रायली सेना ने सीरिया (Syria) और लेबनान (Lebanon) में भी कुछ जगहों पर हमले किए हैं। सोमवार को एक बार फिर इज़रायली सेना ने सीरिया में हवाई हमला किया। इज़रायली सेना ने यह हवाई हमला सीरिया की राजधानी दमिश्क (Damascus) में किया।
सोमवार को इज़रायली सेना ने दमिश्क में जो हवाई हमला किया, उसमें ईरान (Iran) का दूतावास निशाना बना। ईरान के दूतावास परिसर में बनी एक बिल्डिंग पर हुए हमले में बिल्डिंग पूरी तरह से तबाह हो गई। मिसाइल सीधे इस बिल्डिंग पर गिरी जिससे बिल्डिंग खाक हो गई।
इज़रायल के दमिश्क में ईरानी दूतावास पर किए गए हमले में 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 7 ईरान की सेना के सैनिक थे। मरने वालों में ईरान का सैन्य सलाहकार जनरल मुहम्मद अली रेजा जाहेदी भी शामिल था। मरने वाले अन्य लोगों में 2 सीरिया से और 1 लेबनान से बताया जा रहा है। इन तीनों के भी लड़ाके होने की बात सामने आ रही है।
