जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में उठाए जनहित से जुड़े मुद्दे

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में उठाए जनहित से जुड़े मुद्दे
X


चित्तौड़गढ़। जिला प्रमुख डॉ. सुरेश धाकड़ की अध्यक्षता में जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। बैठक में महात्मा गांधी वार्षिक कार्य योजना एवं श्रम बजट का अनुमोदन, मुख्यमंत्री रोजगार गारंटी योजना पूरक वार्षिक कार्य योजना तथा अन्य विचारणीय बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में विधायक ललित कुमार ओस्तवाल, अर्जुन लाल जीनगर, उप जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली, डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जगपुरा, बद्रीलाल जाट एवं पंचायत समिति के प्रधान सहित जिला परिषद के सदस्यों ने जनहित से जुड़े मुद्दे उठाए। बैठक में जिला प्रमुख ने कहा कि अधिकारी मानवीय पक्ष को ध्यान में रखकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि रोजाना रक्तदान के लिए अलग से मोबाइल वैन की व्यवस्था करने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए बिजली की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने, मौसमी बीमारियों को देखते हुए चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ करने, अधूरी सड़कों का निर्माण पूर्ण करने, अवैध खनन पर कार्यवाही करने आदि मुद्दों को उठाया गया एवं अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिला परिषद सीईओ राकेश पुरोहित सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 
 

Next Story