ईडी बेईमानों पर कार्रवाई करें तो ठीक, लेकिन तंग करना गलत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मैं केंद्र सरकार पर बोला जुबानी हमला
भीलवाड़ा (विजय गढवाल) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि इंडिया गठबंधन से केंद्र सरकार घबरा गई हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जैसे ही चुनाव आते हैं ईडी और सीबीआई राज्यों में सक्रिय हो जाती है। उन्होंने कहा कि बेईमानों के खिलाफ कार्रवाई हो तो ठीक है, लेकिन तंग करने के लिए इस तरह की कार्रवाई उचित नहीं हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज गुलाबपुरा में डेयरी के प्रस्तावित संयत्र के शिलान्यास समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ईडी के आने का हम काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे, उनका कहना था कि चुनाव आने के साथ ही ईडी और सीबीआई राज्यों में सक्रिय हो जाती हैं, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बेईमानी कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे तो उचित है, लेकिन तंग करने के लिए ठीक नहीं हैं। उन्होंने एक सवाल के बाद में कहा कि एक देश एक चुनाव देश में 1967 तक लागू थे लेकिन बाद में इन्हें बदल दिया गया। मोदी सरकार इंडिया गठबंधन से घबरा गई हैं, गहलोत ने कहा कि इस गठबंधन के चलते मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ सहित तीन राज्यों में हार का सामना करना पड़ेगा।
गहलोत ने कहा कि राजस्थान सरकार के जनहीत के जो फैसले है उनकी तारीफ तो हो ही रही है, साथ ही अन्य राज्य भी इन योजनाओं को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायकों ने जो मांगा वो मैंने दिया हैं। शिक्षा के क्षेत्र में हम काफी आगे बढ़े हैं।
उल्लेखनीय है की 6 सितंबर को भीलवाड़ा जिले में सरकारी योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण के साथ ही भीलवाड़ा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के नवीन प्लांट का शिलान्यास करने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिले के गुलाबपुरा के निकट आएंगे। जहां विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मल्लिकार्जुन खडगे के प्रस्तावित दौरे को लेकर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुलाबपुरा पहुंचे और हेलीपैड से सभा स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । 6 सितंबर को हमारे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खडगे के द्वारा भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा की धरती से कामधेनु योजना का आगाज किया जाएगा जिससे राजस्थान में 80 लाख पशु लाभान्वित होंगे इस योजना से पशुओं का इंश्योरेंस करवाएंगे।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ,राजस्व मंत्री रामलाल जाट कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, पूर्व जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा सहित जिले के जनप्रतिनिधि वह प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।