गजब है गलतफहमी में बेटे ने बाप पर किया हमला, लट्ठ से सिर फोड़ दिया
उज्जैन जिले में नीलगंगा थाना क्षेत्र के अक्षय नगर में शुक्रवार रात बाप-बेटे के बीच विवाद हो गया था। शनिवार सुबह बाप ने गाय को भगाने के लिए लट्ठ उठाया तो बेटे को गलतफहमी हुई और वह समझा कि पिता उसे पीटने आ रहे हैं। उसने लट्ठ छीनकर बाप और छोटे भाई को बुरी तरह से पीट दिया।
नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया, अक्षय नगर में रहने वाले ब्रजलाल पिता रामभरोसे वर्मा का विवाद अपने बड़े बेटे सुनील से हो गया था। रात में मामला शांत होने के बाद सभी सो गए और सुबह घर के बाहर गायों का झुंड हटाने के लिए ब्रजलाल ने लट्ठ उठाया। उसी समय सामने उसका बेटा सुनील आ गया और वह समझा कि पिता उस पर हमला करने आया है। इस पर उसने लट्ठ छीन लिया और बाप को पीटना शुरू कर दिया।
बीच-बचाव करने छोटा बेटा योगेश आया तो सुनील ने उस पर भी अपने दो सालों के साथ मिलकर हमला कर दिया। इस हमले में ब्रजलाल का सिर फूट गया और घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया। हमला करने के बाद सुनील अपने सालों को साथ लेकर चला गया। नीलगंगा थाना पुलिस ने ब्रजलाल और योगेश की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।