नगर परिषद के कर्मचारी ही कचरा डाल रहे है नाले में, फैला रहे है गन्दगी

भीलवाड़ा (सम्पत माली)। नगर परिषद के कर्मचारी ही सफाई के नाम पर गन्दगी फैलाने में गले है और परिषद नाले की सफाई के नाम खानापूर्ति कर रही है। ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि पंचमुखी क्षेत्र में रहने वाले सत्यनारायण खोईवाल ने लगाए है। खोईवाल का कहना है कि सफाईकर्मी आस पास के क्षेत्र की सफाई कर कचरे को पंचमुखी नाले में डाल देते है। इन्हें रोकने का प्रयास भी करते है तो वे मानते नहीं है, ऐसे में नाला कचरे से पट जाता है और आस पास के लोगों को बदबू सहन करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि इस नाले में गन्दगी भरी पड़ी है। बरसात से पहले नगर परिषद नाले की सफाई कर 25 लाख रुपए में ठेका दिया लेकिन सफाई नाममात्र की गई। उन्होंने कहा कि नाले की सुरक्षा दीवार कई जगह से टूटी पड़ी है लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। खोईवाल ने जिला कलक्टर से नाले की मरम्मत कराने के साथ ही सफाई कर्मचारियों को नाले में गन्दगी डालने पर पाबंदी की मांग की है।