मनुष्य को अपने जीवन में स्वस्थ रहना सीखना बहुत जरूरी है : नवनीत भाई शाह
भीलवाड़ा । मनुष्य को अपने जीवन में स्वस्थ रहना सीखना बहुत जरूरी है। बेहतर जीवन को अपनाए और निरोगी रहे। भावात्मक व आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ रहे। आचार विचार व खानपीन शुद्ध रखे। स्वस्थ रहेंगे तभी हमारा कल्याण होगा। यह बात जय भगवान एक्यूप्रेशर अंतरराष्ट्रीय सर्विस सेंटर मुंबई और मुस्कान फाउंडेशन भीलवाड़ा के तत्वाधान में बहरवानी धर्मशाला सिंधुनगर में चल रहे सप्त दिवसीय एक्यूप्रेशर चिकित्सा व प्रशिक्षण शिविर में बुधवार को प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए संस्थापक 82 वर्षीय नवनीत भाई शाह ने की। उन्होंने बताया कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति अलग अलग रूपों में शरीर में व्याप्त रोगों का नाश करती है। किसी के दवा चल रही है तो भी वह एक्यूप्रेशर विधि से इलाज ले सकता है। इस पद्धति के माध्यम से हाथ व पैरों की उंगलियों में दबाव देने से कई रोगों से निजात मिल सकती है। व्यक्ति को एडी वाले चप्पल व जूते कभी नहीं पहनने चाहिए। नवनीत भाई शाह 82 साल की उम्र तक 3 लाख लोगों को 200 सेवा केंद्रों के माध्यम से उपचार देकर रोगों से निजात दिलाई है। हजारों थेरेपिस्ट तैयार किये हैं। शिविर में 140 लोग प्रतिदिन चिकित्सा प्राप्त कर रहे हैं। 40 लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। नवनीत भाई के साथ मुम्बई के दीपक, सोनिया, रश्मिका, जय श्री बहन, रष्मिकता आदि टीम में शामिल है। शिविर 16 सितंबर तक चलेगा। सुबह 9:00 से 11:30 बजे तक चिकित्सा एवं शाम को 3:30 बजे से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।