यहां रहता है अक्टूबर में सुहाना मौसम, बना लें वीकेंड पर घूमने का प्लान

यहां रहता है अक्टूबर में सुहाना मौसम, बना लें वीकेंड पर घूमने का प्लान

अक्टूबर का महीना घूमने के लिए बेस्ट होता है. इस महीने आप चाहें हिल स्टेशन जाएं या बीच घूमने का प्लान करें मौसम सुहाना होता है. आप अक्टूबर में इन जगहों पर घूमने का प्लान कर सकते हैं.

Place To Visit In October: अक्टूबर में यहां रहता है सुहाना मौसम, बना लें वीकेंड पर घूमने का प्लान

 अक्टूबर में लोग काफी घूमने का प्लान करते हैं. ये मौसम घूमने के लिहाज से काफी अच्छा होता है. बारिश के बाद हिल स्टेशन एकदम हरे-भरे होते हैं. अगर आप नेचर लवर हैं तो यहां घूमने का प्लान कर सकते हैं.

Place To Visit In October: अक्टूबर में यहां रहता है सुहाना मौसम, बना लें वीकेंड पर घूमने का प्लान

महाबलेश्वर- अक्टूबर के महीने में आप महाराष्ट्र के सबसे फेमस हिल स्टेशन महाबलेश्वर घूमने का प्लान कर सकते हैं. यहां मैप्रो गार्डन, वेन्ना लेक, लिंगमाला वॉटर फॉल तक कई जगहों पर घूम सकते हैं.

Place To Visit In October: अक्टूबर में यहां रहता है सुहाना मौसम, बना लें वीकेंड पर घूमने का प्लान

पंचगनी- महाबलेश्व से सिर्फ 14 किलोमीटर दूर है पंचगनी. ये हिल स्टेशन सतारा जिले में पड़ता है. यहां सनसेट पॉइंट, यहां के लोकल गांव और आप-पास में राजा महाराजाओं के किले भी आप धूम सकते हैं.

Place To Visit In October: अक्टूबर में यहां रहता है सुहाना मौसम, बना लें वीकेंड पर घूमने का प्लान

कुन्नूर- तमिलनाडु का फेमस हिल स्टेशन है कुन्नूर. यहां की हसीन वादियां किसी का भी मन मोह लेती हैं. एक बार जो कुन्नूर आ जाता है उसका जाने का मन नहीं करता. यहां से ऊटी भी बहुत पास है.

Place To Visit In October: अक्टूबर में यहां रहता है सुहाना मौसम, बना लें वीकेंड पर घूमने का प्लान

पचमढ़ी- मध्य प्रदेश का एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी होशंगाबाद जिले में पड़ता है. अक्टूबर में यहां घनी हरियाली और शानदार वॉटर फॉल्स देखने को मिलते हैं. आप यहां की पुरातात्विक गुफाओं में भी घूम सकते हैं.

Place To Visit In October: अक्टूबर में यहां रहता है सुहाना मौसम, बना लें वीकेंड पर घूमने का प्लान

दमन दीव- अगर आपको हिल स्टेशन पसंद नहीं है तो आप बीच घूमने का प्लान कर सकते हैं. अक्टूबर के महीने में दमन दीव का मौसम खुशनुमा रहता है. अरब सागर में स्थित ये भारत का एक केन्द्र शासित प्रदेश है जो अपने शांत और शानदार बीच के लिए जाना जाता है.

Read MoreRead Less
Next Story