कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली में होगी बारिश! IMD ने दी ये जानकारी
देश की राजधानी नई दिल्ली में कड़ाके की ठंड लोगों को परेशान कर रही है. वहीं, सुबह और शाम के वक्त कुछ इलाकों में घना कोहरा भी परेशानी बढ़ा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अभी दिल्ली में और सर्दी बढ़ेगी. आज पूरा दिन दिल्ली में धूप गायब रही जिसके चलते लोगों को ठंड का एहसास हुआ. कल की बात करें तो कल भी नई दिल्ली में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी. आनेवाले दिनों में दिल्ली में बारिश के चलते ठंड बढ़ सकती है.
कल कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग की मानें तो कल यानी 06 जनवरी को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 09 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, कल नई दिल्ली में कोल्ड डे की स्थिति रहने वाली है. कल भी दिल्लीवासियों को धूप के दर्शन नहीं होंगे. 07 जनवरी की बात करें तो नई दिल्ली में घना कोहरा देखने को मिलेगा.
Delhi Weather Update
मौसम विभाग के मुताबिक, 07 जनवरी को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 08 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री रहेगा. इसी के साथ, नई दिल्ली में घना कोहरा भी देखने को मिलेगा. 08 जनवरी को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 09 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया जाएगा. वहीं, नई दिल्ली में 08 जनवरी को मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा.
09 जनवरी को बरसेंगे बादल
मौसम विभाग की मानें तो एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के असर से नई दिल्ली में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 09 जनवरी को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतम तापमान 14 डिग्री रहेगा. इसी के साथ, हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है. 10 जनवरी को नई दिल्ली में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, 10 जनवरी को न्यूनतम तापमान 10 और अधिकतम तापमान 15 डिग्री रहेगा