जारी हुए जेईई एडवांस्ड के नतीजे , 43 हजार से ज्यादा उम्मीदवार सफल
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी ने जेईई एडवांस्ड 2023 के नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर देख सकते हैं। आईआईटी हैदराबाद जोन के वविला चिदविलास रेड्डी ने जेईई एडवांस्ड 2023 में 341 अंकों के साथ टॉप किया है। IIT गुवाहाटी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, लगभग 1,95,000 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। हालांकि, संस्थान ने 95 प्रतिशत की उपस्थिति दर्ज की, क्योंकि दोनों पेपरों के लिए 1,80,226 उम्मीदवार ही उपस्थित हुए थे। इसके अतिरिक्त, IIT कानपुर जोन में, 12 शहरों के 77 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई थी। कुल 23,677 पंजीकृत उम्मीदवारों में से, कुल 22,955 छात्र दोनों पेपरों के लिए उपस्थित हुए थे।
जोन वाइज सफल छात्र
- हैदराबाद - 10432 छात्र
- दिल्ली - 9290 छात्र
- बॉम्बे - 7957 छात्र
- खड़गपुर - 4618 विद्यार्थी
- कानपुर - 4582 विद्यार्थी
- रुड़की - 4499 छात्र
- गुवाहाटी - 2395 छात्र
13 विदेशी छात्र भी सफल
जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा के लिए कुल 125 विदेशी उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 108 उपस्थित हुए और 13 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
जेईई एडवांस्ड 2023 महिला टॉपर
जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा की महिला टॉपर भी हैदराबाद जोन से हैं। 298/360 स्कोर करने वाली नयकांती नागा भाव्या श्री को इस साल महिला टॉपर घोषित किया गया है।
फाइनल आंसर की भी जारी
आईआईटी गुवाहाटी ने जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा की फाइनल आंसर की भी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दी है। उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं।
JEE Advanced Result 2023 ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध जेईई एडवांस्ड 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
लॉगइन विवरण दर्ज करें और आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।