छह तारीख से होगी जेईई मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा, 12.25 लाख यूनिक कैंडिडेट्स
जीनियरिंग दाखिलों के लिए देश की सबसे बड़ी संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन (JEE Main) 2023 के दूसरे चरण के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से जल्द ही परीक्षा शहर सूचना पर्ची और प्रवेश पत्र जारी की जाएगी। एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार इसे jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
JEE Main छह, आठ, 10, 11 और 12 अप्रैल का होगी परीक्षा
जेईई मेन 2023 अप्रैल सत्र का आयोजन छह, आठ, 10, 11 और 12 अप्रैल, 2023 को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर किया जाना है। अप्रैल सत्र की परीक्षा के लिए तीन लाख 25 हजार नए आवेदन हो चुके है। इन छात्रों ने पहली बार एक नए कैंडिडेट की भांति अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन किया। इंजीनियरिंग करिअर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन 2023 के लिए यूनिक कैंडिडेट की संख्या 12 लाख 25 हजार से अधिक हो गई है।
JEE Main पोर्टल पर जारी होगी परीक्षा शहर सूचना पर्ची
हालांकि, आवेदन की अंतिम तिथि के पश्चात जेईई मेन (JEE Main) 2023 अप्रैल सत्र के लिए आवेदन पंजीकरण फॉर्म में त्रुटि सुधार यानी संशोधन की प्रक्रिया 14 मार्च, 2023 को संपन्न हुई। इन दो दिन यानी 13 और 14 मार्च के लिए आवेदन विंडो को फिर से खोल दिया गया था। इसमें कहा गया है कि परीक्षा शहर की अग्रिम सूचना, प्रवेश पत्र डाउनलोड करने और परिणाम की घोषणा की तिथियां उपयुक्त समय पर जेईई मेन पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएंगी।
परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी
जेईई मेन 2023 अप्रैल सत्र परीक्षा शहर सूचना पर्ची जल्द ही जारी की जाएगी। जबकि जेईई मेन 2023 मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी जो अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, असमिया, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, तमिल, तेलुगु, उर्दू, मराठी, उड़िया और पंजाबी हैं।