जेपी नड्डा ने किया भाजपा के नए दफ्तर का भूमिपूजन
X
By - Bhilwara Halchal |9 Jun 2023 12:05 PM IST
दिल्ली भाजपा के नए दफ्तर के लिए आज भूमि पूजन हुआ है। इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पूजा में मौजूद रहे। इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि आज भाजपा के दिल्ली प्रदेश कार्यालय का भूमि पूजन हुआ, मैं अपनी और पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं की ओर से इस अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। आज का दिन उन सभी लोगों को याद करने का भी दिन है।
जेपी नड्डा ने कहा, ये हमारे कार्यालय सिर्फ कार्यालय नहीं हैं, ये हमारे संस्कार केंद्र हैं। हमारे पार्टी कार्यालय वास्तव में हमारे कार्यकर्ताओं के लिए 'संस्कार केंद्र' हैं। हमारी पार्टी अन्य पार्टियों से अलग है। सारी पार्टियां विचार से शून्य की तरफ जा रही हैं जबकि हमारी पार्टी विचारों पर खड़ी है।
Next Story