जाड़ावत ने हजारेश्वर पुलिया का किया अवलोकन

जाड़ावत ने हजारेश्वर पुलिया का किया अवलोकन
X

चितौडगढ़। शहर स्तिथ निर्माणधीन हजारेश्वर पुलिया का अवलोकन रा’यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने किया तथा कहा कि शीघ्र पुलिया होगी जनता को समर्पित। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष जाड़ावत, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा ने चित्तौडगढ़़ शहर के समीप पुराने शहर सब्जी मंडी मार्ग से कीरखेड़ा भोई खेड़ा क्षेत्र को जोडने वाली हजारेश्वर पुलिया का अवलोकन किया इस दौरान क्षेत्र पार्षद कन्हैयालाल माली साथ रहे।

Next Story