जाडावत ने किया विकास कार्यो का निरीक्षण
चितौड़गढ़। नगर विकास न्यास द्वारा शहर के महेशपुरम आवासीय योजना में बनाये जा रहे सामुदायिक भवन एवं हजारेवर पुलिया पर बनाये जा रहे सबमर्सिबल ब्रिज के निर्माण कार्य की प्रगति लेने हेतु गुरूवार को राजस्थान धरोहर प्रोन्नति प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह जाडावत ने सभापति संदीप शर्मा के साथ मौका निरीक्षण कर तकनीकी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। अधिशाषी अभियन्ता रमेशचन्द्र बलाई ने बताया कि शहर के मध्यम वर्ग को अपने सामाजिक दायित्वो के निर्वहन हेतु जाडावत के निर्देशानुसार नगर विकास प्रन्यास द्वारा 9.50 करोड रू. की लागत से महेशपुरम आवासीय योजना में सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, वर्तमान में इस भवन का 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, सामुदायिक भवन के कार्य आगामी सितम्बर माह तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही शहर के यातायात के दबाव को कम करने एवं भोई खेडा, कीर खेडा, चन्देरिया वासियो को सिंचाई नगर होते हुए सीधे बून्दी रोड से मिलाये जाने हेतु नगर विकास प्रन्यास द्वारा 12.50 करोड़ की लागत से गंभीरी नदी पर हजारेश्वर मंदीर के पास सबमर्सिबल ब्रिज का निर्माण जाडावत के निर्देश पर करवाया जा रहा है। इस ब्रिज का भी वर्तमान मे 40 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इस अवसर पर रमेशनाथ योगी, जाकिर हुसैन, पार्षद विजय चौहान, देवराज साहू, कन्हैयालाल माली, दिनेश जायसवाल, शेलेन्द्रसिंह, नरेश धाकड सहित तकनीकी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।