जाड़ावत ने किए विकास कार्यो के शिलान्यास
चित्तौडग़ढ। राजस्थान सरकार प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष रा’यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने ग्राम पंचायत ओछड़ी में यूआईटी से स्वीकृत &0 लाख की लागत सामुदायिक भवन लोधा समाज लक्ष्मीपुरा का शिलान्यास एवं लक्ष्मीपुरा बराड़ा की 2 करोड़ रुपए की लागत वाली सडक़ का शिलान्यास किया। प्रवक्ता ने बताया की नगर विकास न्यास द्वारा स्वीकृत सामुदायिक भवन लोधा मोहल्ला लक्ष्मीपुरा-बराड़ा ओछड़ी प.स. चित्तौडगढ़ का शिलान्यास नगर विकास न्यास द्वारा स्वीकृत सेती से भीलवाड़ा हाईवे वाया लक्ष्मीपुरा तक सडक़ सुट्टीकरण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम लक्ष्मीपुरा में आयोजित हुआ। जिसमे रा’यमंत्री भाजपा समर्थित 25 युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर 202& में पार्टी को जिताने का संकल्प लिया।
रा’यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा की विधानसभा क्षेत्र के ओछड़ी ग्राम पंचायत में अब तक 12 करोड़ के विकास कार्य कराए है, लोधा समाज को सामुदायिक भवन की जरूरत थी। उन्होंने कहा की सीएम अशोक गहलोत लगातार पिछले साढ़े चार साल से जनता को सभी क्षेत्र में राहत प्रदान कर रही है राजस्थान की सडक़ों पर फोकस किए हुए हैं। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट ,ऋतुराज सिंह, पंचायत अध्यक्ष कालूलाल रावत, महामंत्री कानसिंह बराडा सहित कई लोग मौजूद थे।