जाड़ावत ने किया सामुदायिक भवन का शिलान्यास
X
By - Bhilwara Halchal |20 Aug 2023 4:29 PM IST
चित्तौडग़ढ़। विधानसभा क्षेत्र के हिंगलाज माता दोलतपुरा ग्राम पंचायत रोलाहेडा में सामुदायिक सभा भवन के निर्माण का रविवार को राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष रा’यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाडावत ने शिलान्यास किया। यूआईटी अभियंता रमेश चंद्र बलाई ने बताया कि यास कोष से 15 लाख की लागत से यह कार्य किया जाएगा, जिसकी स्वीकृति रा’यमंत्री जाड़ावत की अनुशंसा पर की गई। कार्यक्रम में दशनान गोस्वामी समाज के अध्यक्ष गेहरुगिरी गोस्वामी ने अतिथियों का स्वागत 51 किलो वजनी माला पहनाकर स्वागत किया। प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया कि कार्यक्रम में हिंगलाज माता ट्रस्ट अध्यक्ष बरदागिरि गोस्वामी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम जाट, मंडल अध्यक्ष आजाद पालीवाल, पंचायत समिति सदस्य गेंदीबाई जाट सहित समाजजन मौजूद थे।
Next Story