जाड़ावत ने संत का लिया आशीर्वाद
X
By - piyush mundra |28 Sep 2023 2:12 PM GMT
चित्तौड़गढ़। अनगढ़ बावजी पर अवधेश चैतन्य महाराज के चातुर्मास पूर्ण होने पर विदाई के अवसर पर राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने आशीर्वाद लिया। जाड़ावत ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनगढ़ बावजी एवं सांवरिया जी आगमन पर की गई सभी घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया गया है, जिसमे सांवरिया जी एवं कपासन में स्वीकृत उप जिला अस्पताल, सावा उप तहसील, अनगढ़ बावजी तक सड़क निर्माण, डोम छात्रावास की घोषणा की क्रियावंती हो चुकी है। इस अवसर पर अनिल सोनी, विक्रम जाट, नवरतन जीनगर, कन्हैयालाल गाडरी, शुभम शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधी एवं कार्यकर्ताओ की मौजूदगी रही।
Next Story