जय अंबे युवा मंडल करेगा गरबा का आयोजन
चित्तौडगढ़़। इस बार कार्यक्रम मंडल के संरक्षक तरुण माथुर व लोकेश सेठिया के नेतृत्व में यह आयोजन किया जाएगा।
मंडल अध्यक्ष रोहित बोरीवाल ने बताया कि जय अंबे युवा मंडल का गरबा महोत्सव कार्यक्रम त्रिपोलिया बाग में 9 दिवसीय रंगा-रंग गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें नो दिन प्रतियोगिता रखी जाएगी।
मंडल के कार्यकर्ता सुमित मीणा एवं तरुण रंगवानी ने बताया की मूर्ति मंदसौर से मिट्टी की मंगवाई जाएगी और अलग-अलग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें महिला विशेष परिधान थाली सजाओ बेस्ट ऑफ सीरीज बेस्ट ऑफ क्वीन बच्चों में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता डांडिया किंग व क्वीन आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
मंडल के कार्यकर्ता गणेश पुरोहित पुलकित शर्मा ने बताया नो ही दिन माता जी की महाआरती की जाएगी और उसके प्रसाद फलिहारी का प्रसाद वितरण किया जाएगा।
जिसमें मंडल कार्यकर्ता गणेश पुरोहित, पुलकित शर्मा, सुमित मीणा कुलदीप शर्मा, किशन श्रीचन्दानी, रोहित अमेरिया चांदमल सेन, सोनू पवार, तरुण रंगवानी, अभिषेक पाराशर, सोनू गुर्जर, नितेश मीणा, दीपेश प्रजापत, सूर्य प्रताप सिंह, कान्हा खटीक, अमित मीणा, रोहित मीणा, मोंटी आदि कार्यकर्ता उपस्थित है।