जय मांडल देव नारायण बीसी उपहार योजना के नाम पर राजसमंद के युवक से धोखाधड़ी, 5 के खिलाफ केस दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। जय मांडल देव नारायण बीसी उपहार योजना के नाम से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीडि़त राजसमंद का एक युवक है, जिसने 5 लोगों के खिलाफ फूलियाकलां थाने में केस दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बीएचएन को बताया कि राजसमंद जिले के रेलमगरा थाना अंतर्गत जगपुरा निवासी मुन्ना शाह पुत्र खाजू शाह ने हेमराज गुर्जर, नारायण गुर्जर, प्रभुलाल गुर्जर, श्रवण गुर्जर, महेंद्र गुर्जर व दीपक माली के खिलाफ रिपोर्ट दी। मुन्ना शाह ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपितों ने एक एक फर्जी चिटफंड कम्पनी जय माण्डल देव नारायण बीसी उपहार योजना के नाम से चला रखी है। इस योजना मे एक लाख उपहार रखे गये है । योजना में आरोपितों ने 551 रुपये का उपहार रखा । इसमें परिवादी मुन्ना ने भी एक उपहार कुपन लिया। एक उपहार कुपन छोटु शाह के पुत्र रिहान शाह के नाम से भी ऑन लाईन से खरीद किया था । इन आरोपितों ने योजना का ड्रा 24 फरवरी 2024 को ग्राम रुपपुरा में रखा। परिवादी को 24 फरवरी को एक फर्जी व बनावटी मैसेज आया जिसमे लिखा है कि आपके खाते मे 32000 रुपये जमा करा दिये है । इस तरह परिवादी के साथ आरोपितों ने धोखाधडी व षडयंत्र पूर्वक रुपये कूपन योजना के नाम से हडप लिये । किसी प्रकार की राशि परिवादी के के खाते मे जमा नही हुई है। परिवादी का आरोप है कि इन आरोपितों ने उसके व अन्य जनता के साथ धोखाधडी करते हुये उक्त योजना चालू की है। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।