जैन दिवाकर दीक्षा स्थली एवं जैन दिवाकर निर्वाण स्थली के साथ संतो के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

जैन दिवाकर दीक्षा स्थली एवं  जैन दिवाकर निर्वाण स्थली के साथ संतो के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
X

निम्बाहेड़ा। अखिल भारतीय   जैन दिवाकर संगठन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष   शांतिलाल मारू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक नवलखा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सिद्धराज संघवी ने शनिवार को एक दिवसीय प्रवास के अंतर्गत जैन दिवाकर  लाभमुनि नैत्र चिकित्सालय मंदसौर में विराजमान उप प्रवर्तक  अरुण मुनि  महाराज सेवाभावी  सुरेश मुनि   महाराज के दर्शन वंदन का लाभ लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया।  जैन दिवाकर दीक्षा स्थली बोलियां पहुंचने पर   वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ बोलिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य चंचल नागोता, आकाश भंडारी की अगुवाई में  जैन दिवाकर पावन दीक्षा स्थली के दर्शनार्थ पहुंच कर आशीर्वाद लिया इस अवसर पर नागोता परिवार द्वारा आयोजित आथित्य सत्कार स्वीकार कर कोटा के लिये प्रस्थान किया।कोटा पहुंचने पर राष्ट्रीय कार्यसमिति के पदाधिकारी प्रदीप नानावटी, सुधीर हरबंस लाल जैन, अतुल जैन, सुभाष जैन के साथ चर्चा करने के बाद मे चश्मे की बावड़ी कोटा स्थित जैन दिवाकर समाधि स्थल के दर्शन कर गुरु चालीसा का पाठ कर परम आराध्य गुरुदेव का दिव्य आशीर्वाद प्राप्त किया।

तत्पश्चात  जैन दिवाकर पावन तीर्थ बल्लभबाडी स्थित नवनिर्मित  जैन दिवाकर समाधि एवं शताब्दी नायक उपाध्याय प्रवर पुज्य गुरुदेव   मूलचंद   महाराज कि समाधि के दर्शन कर दोनो गुरु भगवंतो का दिव्य आशीर्वाद लिया अत्र विराजित युवा प्रेरक उप प्रवर्तक  राकेश जी म.सा. के दर्शन वंदन का लाभ लेकर आशीर्वाद प्राप्त कर तथा आपके सानिध्य में राष्ट्रीय कार्य समिति के पदाधिकारी गण नरेंद्र कुमार बागरेचा, सुरेश जैन, ताराचंद जैन, विनोद पोरवाल के साथ सकारात्मक एवं संगठनात्मक चर्चा कर आगामी 26 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में उपस्थित होने हेतु निवेदन किया गया ।

Next Story