जैन संस्कार महिला मंच ने ज़रूरतमंद को वस्त्र मिठाई व फल किये भेट

जैन संस्कार महिला मंच ने ज़रूरतमंद   को वस्त्र मिठाई व फल  किये भेट
X


भीलवाड़ा(हलचल)

जैन संस्कार महिला मंच भीलवाड़ा शाखा की अध्यक्ष शिखा डांगी ने बताया कि महाश्रमण संथारा साथक  गुरुदेव श्री रमेश मुनि जी मारासा के सुशिष्य संस्कार सूर्य उप प्रवर्तक युवा केसरी गुरुदेव श्री सिद्धार्थ मुनि जी मारासा  द्वारा संस्थापित श्री अखिल भारतीय जैन संस्कार महिला मंच भीलवाड़ा शाखा द्वारा आज कृष्णा हॉस्पिटल में डॉक्टर संगीता काबरा के सानिध्य में मैटरनिटी शिशु वार्ड में बेबी किट मिठाई व फल वितरण किए गए महिला मंच की उपाध्याय स्वीटी जी बोहरा के सहयोग द्वारा उनकी सासू जी (पारस देवी बोहरा) की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष में कृष्णा हॉस्पिटल में कार्यक्रम कराया गया मंच की मंत्री सुमन लोढ़ा ने बताया कि धर्म के इस पुण्य के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुशीला जी सिपानी सरिता नाबेडा कोषाध्यक्ष दीपिका नंदावत् सांस्कृतिक मंत्री सुनीता बोहरा संगठन मंत्री विमला सिशोदिया प्रचार प्रसार मंत्री कोमल जैन,रीना जैन,आशा खमेसरा,प्रिया लोढ़ा,मेघा भंसाली,मीनू कोठारी, पिंकी चिपड़, मधु चिपड़, रेखा पानगड़िया आदि उपस्थित रही व मंत्री सुमन लोढ़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Next Story