महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर जेजेसी, निम्बाहेड़ा द्वारा जैन युवा प्रतिभा सम्मान
निम्बाहेड़ा। भगवान श्री महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव की पूर्व संध्या रविवार को जैन जागृति सेंटर, निंबाहेड़ा द्वारा जैन युवा प्रतिभा सम्मान, महिला चौबीसी व तपस्वी बहुमान समारोह का आयोजन राजेंद्र सुरी ज्ञान मंदिर में किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के संयोजक शांतिलाल मारु, साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष रतनलाल पोरवाल, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष मोतीलाल रांका, त्रिस्तुतिक मूर्तिपूजक जैन संघ के अध्यक्ष मनीष बाबेल, तपोगच्छ जैन संघ के अध्यक्ष अभय जारोली, खरतरगच्छ जैन संघ के अध्यक्ष कमल डागा, दिगंबर जैन संघ अध्यक्ष सोहनलाल जैन, तेरापंथ जैन समाज के अध्यक्ष राजेंद्र सिंघवी, विजयगच्छ जैन संघ के महामंत्री अतुल बोडाना, समाजसेवी हस्तीमल दुगड़ तथा अभयकुमार सिरोहिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जैन जागृति सेन्टर के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अशोक नवलखा ने की। उक्त समारोह में सकल संघ की परिचय पुस्तिका "जैन पुष्प" निर्देशिका का अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया।
जैन समाज की 42 युवा प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए अपने उद्बोधन में नवलखा ने कहा कि यह हमारे आने वाले कल की तस्वीर है। ये युवा न केवल हमारे समाज का बल्कि नगर और राष्ट्र का गौरव है। इनका अभिनंदन करना हमारा दायित्व है। जैन जागृति सेंटर ओर से इन प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नगर की समस्त जैन परिवारों की महिलाओं द्वारा महिला चौबीसी गीत का आयोजन किया गया, जिसमें भगवान श्री महावीर की स्तुति परक गीतों की प्रस्तुति श्राविकाओं द्वारा की गई। नरेंद्र कुमार, अभयकुमार, कपिल कुमार सिरोहिया परिवार की ओर से चौबीसी गीत की प्रभावना प्रदान की गई। समारोह में हस्तीमल कमलेश कुमार दुग्गड़ परिवार की ओर से सिद्धि तप, उपधान तप, वर्षी तप, मास खमण, छहमासी तप और मोक्ष धामी तप के 74 आराधकों का शॉल ओढ़ाकर, माल्यार्पण व प्रभावना प्रदान कर बहुमान किया गया। समारोह का संचालन शिक्षाविद डॉ. राजेन्द्र सिंघवी ने किया।
आभार संस्था के सचिव व कार्यक्रम संयोजक प्रकाश चेलावत ने ज्ञापित किया।
इससे पूर्व समारोह में अतिथियों का स्वागत जैन जागृति सेंटर की ओर से सचिव प्रदीप मोदी,अतुल सेठिया, जितेंद्र सिंघवी, कोषाध्यक्ष वीरेश चपलोत, विमल कोठारी कुलदीप नाहर, प्रवक्ता मनीष जैन, रवि मोदी, मनोज पटवारी, सिद्धराज सिंघवी, वीरेंद्र मारू, गजेंद्र नवलखा, नरेंद्र जैन, गौरव चपलोत, संजय चपलोत, राजकुमार सिंघवी, आशीष बोड़ाना, विमल जेतावत, बलवीर सिंह नाहर, वर्धमान जैन, गजेंद्र छाजेड़, राकेश चोरडिय़ा, सुशील नागोरी, पारस साण्ड, इंद्रजीत छाजेड़, गौतम चपलोत, आशीष बोडाना, निलेश सहलोत, शौकीन चपलोत, अजय सिंघवी, प्रवीण सिंघवी, विक्रम मुणेत, कमलेश दुगड़, दीपक बोड़ाना, शौकीन धींग, मनीष जैन गदिया, संजय सुराणा, प्रदीप लोढ़ा, दिलीप मोदी, मनोज चपलोत, मनोज डांगी सहित अन्य उपस्थित कार्यकर्ताओं ने किया।