जैन युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
चित्तौड़गढ़। शहर के रिठौला चोराया उदयपुर रोड स्थित रिसोर्ट मे श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल के तत्वावधान मे पहली बार जैन युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य आयोजन रविवार को हुआ। नवकार महामंत्र के जाप से शुरू हुए इस आयोजन में स्वागत उदबोधन देते हुए मंडल अध्यक्ष एवंत मेहता ने मंडल कि आगामी कार्यक्रमों के बारे मे जानकारी दी। महावीर जैन मंडल के अध्यक्ष डॉ आई एम सेठिया ने अपने उदबोधन मे हा कि खुद का निर्माण खुद करना पड़ेगा, अपने समय की कीमत समझनी पड़ेगी, प्रतिभा और सफलता हमारे अंदर है कही और जगह ढूंढने की जरूरत नहीं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक सिद्ध ने अल्पसंख्यक समुदाय को सरकार से मिलने वाली विभिन्न योजनाओं जैसे छात्रवृति, स्कूटी योजना, कोचिंग, शिक्षा लोन, व्यवसायिक लोन आदि सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य वक्ता बिजनेस गुरु गोल्डन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सम्मिलित राकेश जैन प्रखर ने समाज के युवाओं को जैन सिद्धांतो व उनके पालन से आपका व्यवसाय और आगे बढ़ सकता है, इस पर चर्चा करते हुए कहा कि आज यहाँ से जाने से पहले प्रण लेकर जाना कि ऐसा काम करो की दुनिया याद करेगी। जैन सिद्धांतो पर चलना शुरू करो यही आपकी सफलता का सही रास्ता है, उन्होंने कहा कि हिन्दूस्तान में जैन बच्चों को नौकरी पाने वाला नहीं नौकरी देने वाला बनाना है। उन्होंने आहार शुद्धि पर अपनी बात रखते हुए कहा कि जैन धर्म मे शाकाहारी खाना, सूर्यास्त से पहले खाना, पानी व्यर्थ ना करना आदि होता हें, इससे मन कि शुद्धि रहती यह करेंगे तो बिजनेस अच्छा होगा। अरविन्द ढीलीवाल ने सभी जैन संगठन को एक होकर महावीर जैन मंडल को मजबूत करने का आव्हान किया। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अशोक लोढ़ा, उप निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी विभाग प्रवीण जैन, हर्ष मेहता, निलेश पटवारी तथा सभी संघों के अध्यक्ष गणों का मंडल कार्यकारिणी ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सुधीर जैन व आभार प्रकट वल्लभ मोदी ने किया। मंडल के पदाधिकारी लोकेश डांगी, राजेश भडक्तया, विशाल सरूपरिया, अभिषेक लोढ़ा, एवंत सेठिया, प्रचार प्रसार मंत्री ओम जैन, दिलीप हिंगड़, मुकेश नाहटा, ललित पोखरना, कमलेश सिंघवी, मनीष भडक्तया, नितेश जैन, अंकुर चैधरी, अनूप पोखरना, अमित भंडारी, अमित संचेती, प्रदीप बोहरा, मुकेश वेद, रवी कोठारी, संजय भडक्तया, लोकेश सिंघवी, ओकेश नाहर आदि सभी ने कार्यक्रम मे आये अतिथियों, पूर्व मंडल अध्यक्ष, मंत्रियों का उपरना ओढ़ाकर व मोमेंटो देकर स्वागत अभिनंदन किया।