जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन के पहली बार निम्बाहेड़ा स्टेशन पर ठहराव किया भव्य स्वागत
निम्बाहेड़ा।
निम्बाहेड़ा स्टेशन से गुजरने वाली जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस के निम्बाहेड़ा में ठहराव की स्वीकृति जारी होने तथा मंगलवार को पहली बार निम्बाहेड़ा स्टेशन पर रुकने पर ट्रेन का सांसद सीपी जोशी एवं पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी के नेतृत्व में ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया।
भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी ने बताया कि जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन के मंगलवार को रात्रि 9.३० बजे निम्बाहेड़ा स्टेशन में ठहराव होने पर सांसद सीपी जोशी एवं पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने ट्रेन के पायलट का मेवाड़ी परम्परा के अनुसार पगड़ी पहना कर अभिनन्दन किया तथा प्रायोगिक तौर पर निम्बाहेड़ा में ट्रेन के ठहराव पर स्वागत किया। इस दौरान सांसद जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताते हुए कहा कि भारत सरकार के रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के द्वारा जिले में रेल सुविधाओं के विस्तार के क्रम में जब भी आग्रह किया गया तो उस मांग को उनके द्वारा पुरा किया गया। अब केन्द्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने निम्बाहेड़ा के क्षेत्रवासियों की लम्बे समय से चल रही जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस के ठहराव की मांग भी पूर्ण कर दी गई है।
निम्बाहेड़ा में पहली बार ठहराव पर सांसद जोशी एवं पूर्व मंत्री कृपलानी ने स्वागत कार्यक्रम के पश्चात ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, पूर्व उपजिला प्रमुख मिट्ठूलाल जाट, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट, जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बड़ौली, विरेश चपलोत, वेदप्रकाश चतुर्वेदी, प्रकाश धींग, हरिहर राव, नगर महामंत्री मयंक अग्रवाल, पारस विरवाल, उपाध्यक्ष देवकरण समदानी, गोपाल पंचौली, प्रहलाद राजोरा, मंत्री पुष्कर सोनी, पार्षद जगदीश माली, प्रेम बाहेती, महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती शर्मा, किसान मोर्चा अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, भाजयुमो नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, नरेश आमेटा, रोशन राठौड़, मोतीलाल आहूजा, उमेश तोतला, विक्की कुमावत, मनोहर लाल चौधरी, अनुराग अग्रवाल, गोपाल कुमावत, मुरलीधर चुगवानी, बसंतीलाल जैन, दीपक अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, प्रमोद वैष्णव, कैलाश सेन, दर्पण नागदा, महेश गोयल, प्रवक्ता कमलेश बनवार, सुनिल चाष्टा, चिराग मंत्री, विनोद सोनी, दिनेश माली, संजय शर्मा, प्रेमचंद अहीर, गोपाल शर्मा, गोपाल जाट, मोहित रैगर, विकेश डागा, संजय सुराणा, केसरीमल सुथार, लक्ष्मी कोठारी, सीता देवी परासर, शंभु सिंह पंवार, राधेश्याम अग्रवाल, राधेश्याम जोशी, बांगरेडा मामादेव सरपंच राजेश धाकड़ सहित बड़ी संख्या में नगर एवं क्षेत्रवासियों तथा भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।