जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन का निम्बाहेड़ा में होगा ठहराव, सांसद एवं पूर्व मंत्री दिखाएंगे ट्रेन को हरी झंडी

जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन का निम्बाहेड़ा में होगा ठहराव, सांसद एवं पूर्व मंत्री दिखाएंगे ट्रेन को हरी झंडी
X

निम्बाहेड़ा। निम्बाहेड़ा स्टेशन से गुजरने वाली जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस के निम्बाहेड़ा में ठहराव की स्वीकृति जारी होने तथा मंगलवार को पहली बार निम्बाहेड़ा स्टेशन पर रुकने पर ट्रेन का सांसद सीपी जोशी एवं पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी के नेतृत्व में स्वागत किया जाएगा।

भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी ने बताया कि जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन के निम्बाहेड़ा स्टेशन में ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों द्वारा सांसद सीपी जोशी एवं पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी से लगातार मांग की जा रही थी।

इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ सांसद जोशी के आग्रह पर भारत सरकार के रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने निम्बाहेड़ा में जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस (12719-20) तथा (17019-20) का ठहराव स्वीकृत किया गया हैं।

चतुर्वेदी ने बताया कि 7 मार्च, मंगलवार को रात्रि 9 बजे जयपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 17019 के निम्बाहेड़ा पहली बार ठहराव पर सांसद जोशी एवं पूर्व मंत्री कृपलानी के नेतृत्व में नगर एवं क्षेत्रवासियों सहित भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर जोशी एवं कृपलानी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। नगर अध्यक्ष चतुर्वेदी ने क्षेत्रवासियों से निम्बाहेड़ा में इस ट्रेन के ठहराव पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आव्हान किया है।

Next Story