फर्जी अभ्यर्थी से परीक्षा दिलवाकर जालौर का युवक बना कांस्टेबल, चित्तौड़गढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस की साल 2015 की कांस्टेबल पद पर हुई भर्ती परीक्षा में जालौर जिले का निवासी सुरेश विश्नोई फर्जीवाड़ा करके और अपनी जगह किसी अन्य को बैठाकर पास हो गया और पुलिस कांस्टेबल के पद पर नौकरी भी पा ली। इस गंभीर मामले में सदर थाना पुलिस ने कांस्टेबल सुरेश विश्नोई को गिरफ्तार किया है।आरोपी कांस्टेबल सुरेश विश्नोई भर्ती परीक्षा में खुद नहीं बैठा और अपनी जगह किसी और से परीक्षा दिलवाकर पास हुआ था। मामले में डीएसपी बुद्धराज टांक में सदर थाने पर मामला दर्ज कराया है। वर्तमान में बाड़मेर जिले के नागाणा थाने में आरोपी कांस्टेबल पदस्थापित था।
चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया, साल 2018 में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में चयनित दिनेश कुमार विश्नोई का बायोमेट्रिक मिलान परीक्षा के दौरान किए गए बायोमेट्रिक अंगूठा निशानी से मिलान नहीं होने पर कार्यालय पुलिस अधीक्षक के कनिष्ठ लिपिक जाकीर हुसैन ने थाना सदर चित्तौड़गढ़ पर आईपीसी की धारा-419, 420, 467, 468, 471 और 120-बी में मामला दर्ज कराया था। अभ्यर्थी जालौर के मालवाडा थाना चितलवाना निवासी दिनेश पुत्र मांगीलाल विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस, जीआरपी, आरएसी और खनन विभाग आदि में 26 व्यक्ति फर्जीवाड़े से भर्ती होकर नौकरी कर रहे...
गिरफ्तार आरोपी कांस्टेबल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मेरे स्थान पर मेरे भाई गणपत विश्नोई ने परीक्षा दी थी, जिस पर साल 2020 में इस मामले के जांच अधिकारी तत्कालीन डीएसपी चित्तौड़गढ़ अमित सिंह ने गणपत पुत्र मांगीलाल विश्नोई निवासी मालवाडा थाना चितलवाना जिला जालौर को गिरफ्तार किया और गणपत लाल और दिनेश कुमार से पूछताछ की गई। जिन्होंने इन्वेस्टिगेशन के दौरान बताया कि इसी प्रकार फर्जी अभ्ययर्थियों से परीक्षा दिलवाकर पुलिस, जीआरपी, आरएसी और खनन विभाग आदि में 26 व्यक्ति भर्ती होकर नौकरी कर रहे हैं।
सिग्नेचर मैच नहीं किए....
कांस्टेबल सुरेश विश्नोई पुत्र भीखाराम विश्नोई निवासी डेडवा थाना सांचोर जिला जालौर के स्थान पर भी अन्य व्यक्ति द्वारा परीक्षा देना बताया और वह साल 2015 में पुलिस कांस्टेबल पद पर भर्ती हुआ था। इस पर जांच पुलिस उपाधीक्षक वृत्त चितौड़गढ़ ने की। सुरेश कुमार के विवादित हस्ताक्षरों की जांच विवाद रहित हस्ताक्षरों से करवाई गई, तो कांस्टेबल सुरेश कुमार के परिक्षा के दौरान किए गए हस्ताक्षरों का मिलान विवाद रहित हस्ताक्षरों से नहीं होना पाया गया है। इस तरह सुरेश के स्थान पर अन्य अभ्यार्थी द्वारा परीक्षा देना पाया गया है, जिस पर कांस्टेबल सुरेश कुमार के खिलाफ धारा-419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादस में मामला दर्ज किया गया।
थानाधिकारी हरेन्द्र सिंह सौदा पुलिस निरीक्षक के निर्देशन में एएसआई अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल जगदीश, बलवंत सिंह की एक विशेष टीम का गठन कर शनिवार को डेडवा थाना सांचोर जिला जालौर निवासी हाल कांस्टेबल 127 थाना नागाणा जिला बाड़मेर को सुरेश कुमार पुत्र भीखाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया। आरोपी कांस्टेबल से अग्रिम पूछताछ जारी है।
