भोई समाज के केवट बोर्ड गठन हेतु जन जागरण यात्रा पहुंची चित्तौड़

भोई समाज के केवट बोर्ड गठन हेतु जन जागरण यात्रा पहुंची चित्तौड़
X


चित्तौड़गढ़। राजस्थान भोई, कीर, केवट, कश्यप, मेहरा समाज आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर कहार द्वारा पूरे राजस्थान में केवट बोर्ड गठन और 11 सूत्रीय समाज की मांगों को लेकर जन जागरण यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जन जागरण यात्रा के चित्तौड पहुचने  पर समाज के सभी कार्यकर्ताओं ने स्वागत अभिनंदन कर भोईखेङा गाँव मंे चंद्रवंशी कहार भोई समाज युवा संस्थान के तत्वावधान में बङे स्तर पर महापंचायत बैठक की गई, जिसमे आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष कहार ने बताया कि राजस्थान में हमारे समाज की 30 लाख की जनसंख्या निवासरत है, हमारा समाज विगत 12 वर्षों से 11 सूत्री मांगों को लेकर और केवट बोर्ड गठन को लेकर आंदोलन करता रहा है लेकिन दोनों राजनीतिक पार्टियों भाजपा व कांग्रेस ने समाज को प्लास्टिक की तरह उपयोग किया है और समाज को किसी भी तरह से विकास व लाभ नही मिला है। अतः समाज बंधुओं से अपील की गई कि आने वाले दिनों में 18 मार्च को राजस्थान के बूदी जिले के घाट का बराणा मंे एक लाख समाज बंधुओं का महासम्मेलन रखा गया, जिसमे समाज हित हेतु आगे की रणनीति तय की जायेगी। तत्पश्चात प्रत्येक जिला स्तर व तहसील स्तर पर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम पर ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में नारायण, पार्षद बालकिशन, रामलाल, रतनलाल, दिनेश, रमेश चंद्र, डालचंद, हेमराज, राधेश्याम, रतन, सत्यनारायण, भेरूलाल, भगवान, गोपाल, गणेश, शंभूलाल, ताराचंद, गोपाल, सुरेश, नारायण, कन्हैया, ओमप्रकाश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

Next Story