जांगिड़ समाज का भामासाह सम्मान समारोह सम्पन्न

जांगिड़ समाज का भामासाह सम्मान समारोह सम्पन्न
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। कुवाड़ा रोड़ स्थित जांगिड़ समाज कन्या छात्रावास में श्री विष्वकर्मा जांगिड़ विकास समिति के तŸवावधान में दीपावली स्नेह मिलन एवं भामाषाह सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। समिति अध्यक्ष जयकिषन सीलक ने बताया कि समारोह का आगाज जांगिड़ समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में समाजसेवी सियाराम सीलक ने झण्डारोहण कर किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केकड़ी अजमेर के बंषीलाल कींजा थे। अध्यक्षता समाजसेवी एवं उद्योगपति एकलिंग गोराणा ने की। अतिविषिष्टि अतिथि राजस्थान सरकार के विŸा निगम के सदस्य हरिषंकर जांगिड़, देवली टोंक के दुर्गालाल आसलिया, नसीराबाद के धनराज सीलक, सहायक निदेषक समाज कल्याण विभाग भीलवाड़ा के सत्यपाल जांगिड़ व राजस्थानी फिल्म अभिनेता राज जांगिड़ थे। अथितियों ने अपने उद्बोधन में समाज को संगठित होकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। अपने पुस्तेनी कार्य करने के साथ - साथ षिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु जोर दिया। अध्यक्ष श्री हरिषंकर शर्मा ने जांगिड़ समाज की उत्पŸिा पर प्रकाष ड़ाला। 

समारोह में उपस्थित भामाषाहों एवं समाजसेवियों ने जांगिड़ समाज कन्या छात्रावास के निर्माण एवं विकास कार्यों हेतु लगभग राषि 1 एक करोड़ रूपयों की घोषणाऐं की। सचिव रामेष्वर जाल किंजा ने बताया कि समारोह में देष - प्रदेष से पधारे भामाषाहों एवं षिक्षाविदों का सम्मान किया। 

Next Story