जापान: टोक्यो में टला बड़ा हादसा, रनवे पर खड़े विमान में लगी भीषण आग

जापान: टोक्यो में टला बड़ा हादसा, रनवे पर खड़े विमान में लगी भीषण आग
X

 

जापान के टोक्यो में स्थित हनेडा एयरपोर्ट में मंगलवार को लैंडिंग के दौरान एक विमान के अंदर भीषण आग लग गई। स्थानीय मीडिया की ओर से जो फुटेज सामने आए हैं, उनमें विमान की खिड़की और इसके नीचे से आग की लपटों को निकलते देखा सकता है।

जापानी न्यूज एजेंसी एनएचके ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि विमान के लैंडिंग के बाद किसी अन्य विमान से टकराने का शक जताया जा रहा है। इसमें कई यात्री सवार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब यात्री विमान लैंड हुआ उसी दौरान जेएएल 516 विमान ने उड़ान भरी थी। 

Next Story