लेन-देन के विवाद में चाकूबाजी का आरोपित जसवंत गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। लेबर कॉलोनी में लेन-देन को लेकर हुई चाकूबाजी के आरोपित जसवंत को प्रताप नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कार्यवाहक थाना प्रभारी राधा अहीर ने बीएचएन को बताया कि 14 सितंबर को पटेलनगर निवासी हिम्मत रावल ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई सुनील कुमार रावत प्रिंटिंग प्रेस पर मजदूरी करता है। परिवादी ने राहुल भांबी को तीन साल पहले 20 हजार रुपये दिये थे, जो कई बार मांगने पर भी उसने नहीं लौटाये। बहानेबाजी कर रहा था। परिवादी का भाई सुनील उससे पैसे मांगने लेबर कॉलोनी गया। जहां सुनील ने राहुल से पैसे मांगे तो राहुल भांबी पहले गाली-गलौच कर धक्का-मुक्की करने लगा और चाकू मार दिया। चाकूबाजी में घायल सुनील को उपचार के लिये जिलाअस्पताल में भर्ती करवायाग या। पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देशन और सीओ सिटी नरेंद्र दायमा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस टीम ने लेबर कॉलोनी निवासी जसवंत उर्प राहुल 21 पुत्र सुखदेव पडियार को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में सब इंस्पेक्टर राधा अहीर, एएसआई आरके गुर्जर, दीवान शंभुलाल, कांस्टेबल दशरथ सिंह, दिलीप सिंह, नौरतमल, मनीष आदि शामिल थे।