जाट समाज 24 सितम्बर को मनाएगा तेजादशमी महोत्सव
चित्तौड़गढ़। जिला जाट समाज संस्था की बैठक श्री वीर तेजाजी जाट छात्रावास में आयोजित की गयी जिसमें जिले के समाजजनों ने भाग लिया। सभा जिलाध्यक्ष मिठूलाल जाट की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। सभा में समाज के पदाधिकारियों द्वारा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भैरूलाल चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष मिठूलाल जाट, प्रहलाद बहेलिया, बद्रीलाल जाट सिंहपुर का माल्यापर्ण व उपरना ओढा कर स्वागत किया। संचालन कैलाश एवं आभार गोवर्धन जाट, शिवनारायण ने व्यक्त किया। बैठक मे तेजादशमी महोत्सव 25 सितम्बर को मनाने हेतु विचार विमर्श किए गए। मिठूलाल जाट ने बताया कि उक्त दिवस पर जलजुलनी एकादशी का दिवस होने से तेजादशमी महोत्सव 25 सितम्बर होने से एक दिन पूर्व 24 सितम्बर को मनाया जाना चाहिए। जिस पर सभी ने सर्व सम्मती से निर्णय लिया कि 24 सितम्बर को हर्षोल्लास से तेजादशमी मनायी जाएगी। बैठक में हरपालसिंह राठी, चम्पालाल जाट, नगजीराम, गोपाल, लेहरूलाल, लक्ष्मीलाल, देवीलाल, माधवलाल, शंकरलाल, मांगीलाल, भैरूलाल, बद्रीलाल, प्रहलाद, उंकारलाल, रामेश्वरलाल, देवीलाल, रामेश्वर सहित पदाधिकारी व समाजजन मौजूद थे।