ऑटो को जीप ने मारी टक्कर, 3 महिलाओं की मौत
सतना. रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले सतना में एक दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। तीनों महिलाएं गांव की अन्य महिलाओं के साथ रक्षाबंधन का सामान बाजार से खरीदकर ऑटो से घर लौट रही थीं इसी दौरान तेज रफ्तार जीप ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस घटना में तीन महिलाओं की मौत होने के साथ ही एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं जिनमें से 8 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को राहगीरों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
नेशनल हाईवे पर अमरपाटन के खरमसेड़ा मोड़ के पास मंगलवार दोपहर 3 बजे एक तेज रफ्तार जीप ने सवारियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 8 अन्य लोग घायल हुए हैं जिनमें से ऑटो चालक समेत तीन की हालत गंभीर है। सभी घायलों को अमरपाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल सतना रेफर किया है।