धनगर गाडरी समाज कबड्डी प्रतियोगिता में जीत्या खेड़ी टीम विजेता

धनगर गाडरी समाज कबड्डी प्रतियोगिता में जीत्या खेड़ी टीम विजेता
X


मंगरोप(मुकेश खटीक)चितौड़गड जिले के भोपालसागर में आयोजित अखिल भारतीय धनगर गाडरी समाज की तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुक्रवार कों समापन हुआ।फाइनल मेच राजसमन्द जिले के राजपुरा और भीलवाड़ा जिले के जीत्या खेड़ी के बीच हुआ।जिसमें फाइनल स्कोर 27-21रहा।बेस्ट डिफेंडर का खिताब सुनील गाडरी के नाम रहा।वीरेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि गांव पहुंचने पर विजेता टीम के राहुल गाडरी,विनोद गाडरी,किशन गाडरी आदि सहित सभी खिलाड़ियों का तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया।इस दौरान राहुल गाडरी,किशन गाडरी हरणी,भेरू लाल गाडरी अगरपूरा,सूरज गाडरी ईराश आदि सहित कई लोग मौजूद रहे।

Next Story