झमाझम बरसात, बिजली गिरने से 12 की मौत, 17 लोग झुलसे
X
By - Bhilwara Halchal |24 Jun 2023 6:00 PM GMT
वाराणसी समेत पूर्वांचल में मौसम का रुख शनिवार दोपहर के बाद बदला तो शाम में झमाझम झूमकर बादलों ने बरसात की। बारिश ने लोगों को उमस और गर्मी से खूब राहत दी। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मानसूनी सक्रियता के बीच बादल झूमकर बरसेंगे। इधर, वाराणसी, सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर और बलिया जिले में बारिश के दौरान आसमान से आफत भी बरसी।
तेज बारिश के दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई। तो वहीं 17 लोग झुलस गए। झुलसे लोगों में से कई की हालत गंभीर है। सोनभद्र के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बीते 24 घंटे के दौरान तेज बारिश एवं गरज तड़क के साथ गिरी बिजली गिरने से छह वर्षीय मासूम समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
Next Story