झाकिया बनेगी, मंदिर की होगी सजावट

झाकिया बनेगी, मंदिर की होगी सजावट
X

चित्तोडग़ढ। श्री गठीला हनुमान मंदिर हाउसिंग बोर्ड कुम्भानगर में गुरुवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष एवं आकर्षक झांकियां प्रहलाद राय चौहान, खूबचंद पडीहार, एवं उमेश चौहान द्वारा बनाई जाएगी तथा मन्दिर की साज सजावट के साथ ही जन्मोत्सव आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा। 

Next Story