जिओ का डेटा और सोनिया का बेटा मस्ती दे रहे हैं...... रायपुर बाबा रामदेव मेले में भोर तक चला कवि सम्मेलन
रायपुर (विशाल वैष्णव) जिओ का डेटा और सोनिया का बेटा मस्ती दे रहे हैं.... मुंबई से आए हास्य कवि वाहे गुरु भाटिया ने छंद के माध्यम से कविता प्रस्तुत की तो पूरा पांडाल ठहाकों गूंज उठा। अवसर था रायपुर ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित 5:दिवसीय बाबा रामदेव मेले के तीसरे दिन शनिवार की रात्रि में विराट कवि सम्मेलन का। कवि सम्मेलन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा बाबा रामदेव की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ उत्तर प्रदेश की कवियत्री कोमल "नाजुक" की सरस्वती वंदना "शब्द शब्द यदि तो बस जाए गीत गजल हो जाऊं मां। यदि आंचल की छाया कर दे यश तेरा गा पाऊं मां" से हुआ कोमल नाजुक ने बहुत ही मार्मिक,जब मेरा हौसला डगमगाने लगे आंधियों में वो दीप जलाने लगा जैसे श्रंगार तरानों कविता व गजल से मंत्र मगन कर दिया कोमल नाजुक व विजय विद्रोही के आपसी संवाद से श्रोताओं को वा वाही लूटने पर मजबूर कर दिया कवि सम्मेलन का आकर्षक संचालन विजय विद्रोही प्रतापगढ़ ने किया। अक्षय व्यास केकड़ी ने यह नगाड़ा शहनाई ले के जा रहा है....। कविता सुना कर पंडाल को नि:शब्द कर दिया। सुरास के युवा बालकवि दिलखुश राव ने काले काले बालों वाली चोटी अच्छी लगती है, उसके माथे पर बिंदिया छोटी लगती है। सुनाइ। गो-पुत्र कवि रामेश्वर 'रमेश' ने शीश को झुकाओ अभिमान को मिटाओ मिल के उतारो गौ-माता की आरती... सुना कर गौ माता के प्रति हर श्रोता के मन में श्रद्धा के भाव भर दिये ,गौ कवि रामेश्वर रमेश पिथाकाखेड़ा ने गौ माता के ऊपर बहुत ही सुंदर कविता निज स्वार्थ के खातिर खुद की मां ने डाकन के गया री की प्रस्तुति दी जिसमे वर्तमान में समय में चल रही लंपी बीमारी से ग्रसित गायों की सेवा में सभी को आगे आकर अपनी मां के समान सेवा कर अपना मातृत्व धर्म निभाना होगा तभी राष्ट्र उन्नति के पथ पर बढ़ेगा,कोटा से आए ओजस्वी कवि परमानंद दाधीच ने "इन नालायक नाकाबिल पुरखों की दुहाई देकर ताड़ देते हैं। यह हत्यारे हजारों सुशांत मार देते हैं...."कविता सुना कर शासन के प्रति खूब रोष व्यक्त किया। राष्ट्रीय कवि अशोक चारण ने मेरी मौत को मिले तिरंगा मर कर जी जाऊंगा....। जैसी राष्ट्रीय देशभक्ति कविताएं सुनाकर रात्रि 3:00 बजे तक पांडाल को तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान रखा। अंत में बांरा जिले से आए वरिष्ठ कवि सुरेंद्र यादवेंद्र ने पुलवामा का बदला लेने भारत मां के वीर चले......। कविता सुना कर भोर तक श्रोताओं को बांधे रखा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा रायपुर मंडल संयोजक नाथूलाल शर्मा, अध्यक्षता पंचायत समिति नेता प्रतिपक्ष बसंतीलाल गुर्जर ने की। विशिष्ट अतिथि भामाशाह लेहरुलाल कुमावत, विधायक प्रत्याशी गौभक्त लादूलाल पिपलिया,भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष जयदीपसिंह राव, पंचायत समिति सदस्य प्रकाशचंद्र जाट, दिनेश सिंह तंवर,वरिष्ठ भाजपा नेता किशन जाट, बद्री खारोल पिथा का खेड़ा, गोपाल सोमानी, केसर जाट सूरजपुरा , तहसीलदार नारू लाल रेगर, पुलिस थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह,भाजपा मंडल प्रवक्ता विशाल वैष्णव, भाजपा युवा मोर्चा पूर्व अध्यक्ष दिनेश माली थे। समस्त अतिथियों का स्वागत कवि सम्मेलन आयोजक सरपंच रामेश्वरलाल छीपा, बाबा रामदेव मेला कमेटी के अध्यक्ष गणपतसिंह राणावत, उपसरपंच देवकिशन माली, वार्ड पंच अनिल सालवी, मुकेश नाथ कालबेलिया, मोहन माली रुखसाना बेगम, जमना माली, रामकन्या वैष्णव, अनु खटीक, आदि ने किया। भोर तक चले कवि सम्मेलन में भारत विकास परिषद के संरक्षक देवीलाल शर्मा सचिव रमेशचंद्र वैष्णव, दिनेश लाड, प्राध्यापक सुरेंद्र वैष्णव,शिवनारायण सेन, जिला गौ सेवा प्रमुख बालमुकुंद वैष्णव, किशन दास वैष्णव खुंटियां, ओगड़िया बालाजी मित्र मंडल अध्यक्ष शान्ति लाल प्रजापत, गोविंद तेली, राहुल भाटी, मदन प्रजापत, जगदीश कुम्हार, शांति लाल लोहार, महाराणा प्रताप सेवा संस्थान के राजवीरसिंह राठौड़ सहित हजारों महिला-पुरुष एवं युवक-युवतियां उपस्थित थे। समापन अवसर पर समस्त कवियों को मोमेंटो देकर सम्मान किया।