पिपलिया में बोले जीतू पटवारी, मंत्रीजी को इस बार है हराना

पिपलिया में बोले जीतू पटवारी, मंत्रीजी को इस बार है हराना
X

पिपलिया स्टेशन। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी द्वारा निकाली जनआक्रोश यात्रा मंगलवार को पिपलिया चौपाटी पहुंची। यात्रा निर्धारित कार्यक्रम से 3 घंटे लेट पिपलिया आई। मल्हारगढ़ विस से पूर्व प्रत्याक्षी कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचन्द्र के नेतृत्व में कार्यकर्ता उमड़े। यात्रा में मप्र कांग्रेस के सह प्रभारी कुलदीप इन्दौरा, तराना महेश परमार, नागदा विधायक दिलीप गुर्जर, मंदसौर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन सहित कई नेता भी शामिल हुए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक पटवारी ने मल्हारगढ़ के विधायक व प्रदेश के वित्तमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि यह मंत्रीजी सबके हाल-चाल पूछते है, काम किसी का नही करते है, खुद का करते है। इस बार मीठे मंत्रीजी को हराना है, इसलिए सबको हाथ के पंजे का ध्यान रखना पड़ेगा। संचालन पूर्व मंडी उपाध्यक्ष कमलेश पटेल ने किया। पश्चात समीपी गांव बरखेड़ापंथ में किसान आन्दोलन में पुलिस गोलीचालन में मृत किसान अभिषेक पाटीदार की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया।

Next Story