जित्या माफी गांव हुवा भक्तिमय , 9 कुंडीय हरिहर महायज्ञ का शुभारंभ कलश यात्रा से

गेंदलिया । गेंदलिया क्षेत्र के निकटवर्ती जित्या माफी गांव में लक्ष्मी नारायण मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर 9 कुंडात्मक हरिहर महायज्ञ 29 फरवरी से भव्य कलश यात्रा के साथ सुरु हुयी । पण्डित भेरूलाल शात्री ने बताया कि भगवान चारभूजा नाथ के मंदिर से 51 कलश महिलाएं अपने सिर पर धारण कर ध्वजदण्ड के साथ गाजे बाजे के साथ प्रारम्भ हुयी जो मुख्य मार्गो से होते हुये बस स्टेण्ड स्थित यज्ञ शाला पर सम्पन्न हुयी ।कलश यात्रा में महिलाएं ग्रामीण नाचते गाते चल रहे थे ।जिससे जीत्या गांव भक्तिमय हो गया । ग्रामीण भेरूलाल शर्मा ने बताया कि गांव में लक्ष्मी नारायण मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर स्वर्ण कलश प्रतिष्ठा महोत्सव एवं हरिहर महायज्ञ का नौ दिवसीय कार्यक्रम होगा। गुरुवार को हेमाद्रि, जल यात्रा, पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश किया गया। भगवान लक्ष्मी नारायण की शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली गयी । 8 मार्च को हरिबोल प्रभात फेरी का समागम होगा। मंदिर शिखर पर स्वर्ण कलश की स्थापना के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। भोग लगाकर प्रसादी वितरण होगा। यज्ञाचार्य पंडित गिरिधर, रामजी त्रिवेदी बनारस काशी महायज्ञ में आहुतियां दिलाएंगे। लक्ष्मी नाथ युवा मंडल की ओर से प्रतिदिन रात 8 बजे से श्री राधाकृष्ण लीला संस्थान वृंदावन के कलाकार रासलीला करेंगे।