झटका, फ्री में नेटफ्लिक्स और डिज्नी+ हॉटस्टार दिखाने वाले प्लान हुए बंद

झटका, फ्री में नेटफ्लिक्स और डिज्नी+ हॉटस्टार दिखाने वाले प्लान हुए बंद
X

वोडाफोन-आइडिया (Vi) ने यूजर्स को तगड़ा झटका दिया है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने सबसे ज्यादा बेनिफिट्स ऑफर करने वाले अपने पॉप्युलर REDX पोस्टपेड प्लान्स को बंद कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि REDX प्लान का फायदा उन यूजर्स को अभी भी मिल रहा है, जो पहले से इसके सब्सक्राइबर हैं। हालांकि, अब इन यूजर्स को भी ऐप में या वेबसाइट पर ये प्लान नहीं दिख रहे। टेलिकॉम टॉक ने अपनी रिपोर्ट में एक कस्टमर केयर एक्जिक्यूटिव का हवाला देते हुए कहा कि REDX प्लान कंपनी के फिजिकल स्टोर पर अभी भी उपलब्ध हैं। REDX प्लान में नेटफ्लिक्स, डिज्नी+ हॉटस्टार के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ कई जबर्दस्त बेनिफिट ऑफर करती थी।

सबसे ज्यादा बेनिफिट देने वाले थे REDX प्लान
कंपनी के पॉप्युलर REDX प्लान 1099, 1699 और 2299 रुपये के थे। ये प्लान कई जबर्दस्त बेनिफिट्स के साथ आते थे। इनमें फ्री कॉलिंग और डेली फ्री एसएमएस के अलावा भी काफी कुछ ऑफर किया जाता था। प्लान्स में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता था। इसके अलावा कंपनी इन प्लान में इंटरनैशनल और डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर लाउंज का भी ऐक्सेस ऑफर करती था। कंपनी ने इन प्लान को क्यों बंद किया इस बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

वोडाफोन-आइडिया के पोर्टफोलियो में अब ये पोस्टपेड प्लान
कंपनी यूजर्स को अब भी कई शानदार पोस्टपेड प्लान ऑफर कर रही है। वोडा के पोस्टपेड प्लान दो कैटिगरी- Individual और Family Plans में बंटे हुए हैं। इंडिविजुअल कैटिगरी में 399, 499 और 699 रुपये के प्लान आते हैं। इनमें कंपनी अनलिमिटेड डेटा तक ऑफर कर रही है। इसके अलावा इन प्लान में प्राइम वीडियो, जी5 और डिज्नी+ हॉटस्टार का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दिया  जा रहा है।

Next Story