शुरू जोधड़ास आरओबी का काम

भीलवाड़ा। नगर विकास न्यास द्वारा जोधड़ास चौराहे पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज का काम फिर से शुरू हो गया है। टाटा मोटर्स की ओर ब्रिज साइट पर पैनल लगाए जा रहे हैं। हालांकि काम की गति अभी धीमी है, पर राहत की बात है कि फिर से शुरुआत तो हुई। पुल की लागत 52.35 करोड़ रुपए है। 200 फीट रिंग रोड को जोडऩे के लिए बन रहे आरओबी का काम लंबे समय से बंद था। यूआईटी ने आरओबी ठेकेदार एसजीसीसीएल - एमएमपीएल (जेवी) को 13 नोटिस दिए। जिला कलेक्टर एवं यूआईटी चेयरमैन नमित
मेहता के निर्देश पर यूआईटी सेक्रेट्री अभिषेक खन्ना ने सख्ती दिखाई तब ठेकेदार हरकत में आया। फिर से काम शुरू करवाया। ठेकेदार को 15 जनवरी 2020 को काम शुरू कर 14 नवंबर 2021 तक पूरा करना था। शुरुआत में कोरोना आ गया, जिस वजह से काम रुक गया। फिर डेड लाइन बढ़ती गई। यूआईटी ठेकेदार को 18 करोड़ रुपए का भुगतान भी कर चुकी है।