संयुक्त निदेशक, सीएमएचओ और आरसीएचओं ने दिये दिशा - निर्देश
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमो के क्रियान्वयन को लेकर देलवाड़ा ब्लॉक में और कुम्भलगढ़ ब्लॉक में गांव स्तर पर कार्यरत सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
देलवाड़ा ब्लॉक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जोन उदयपुर के संयुक्त निदेशक डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा एवं सीएमएचओ राजसमंद डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारीयों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
संयुक्त निदेशक डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने विभागीय गतिविधियों को समयबद्धता के साथ पूरा करने के लिये निर्देशित किया तथा कहा कि आमजन तक विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमो को पहुंचायें और लाभान्वित करें।
सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत ईकेवाईसी के कार्य को शतप्रतिशत पूरा करने तथा परिवार कल्याण कार्यक्रम में पुरूषो की सहभागिता बढ़ाने के लिये एनएसवी के निर्धारित लक्ष्यो को शीघ्रता से पूरे करने के लिये निर्देशित किया।
कुम्भलगढ़ ब्लॉक में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं के शीघ्र पंजीयन, गुणवत्तापूर्वक प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव, प्रसव पश्चात जांच, चिकित्सा संस्थान वार प्रसवो की वस्तुस्थिती तथा राष्ट्रीय कार्यक्रमो को लेकर विस्तार से गांव वार समीक्षा की । ब्लॉक स्तरीय बैठको में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेन्द्र यादव, डॉ मस्तराम मीणा के साथ ही चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उपस्थित थे।
सीएमएचओ ने देलवाड़ा सीएचसी का किया औचक निरीक्षण.......................
सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने सीएचसी देलवाड़ा का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा संस्थान पर दी जा रही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का अवलोकन किया तथा संस्थान पर निःशुल्क दवा योजना के तहत उपलब्ध दवाईयां, जांच योजना के तहत जांचो की वस्तुस्थिती साफ -सफाई, मरीजो परिजनो की सुविधाओं को लेकर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ जे.पी सिमलावत के साथ आवश्यक विमर्श किया।