लायंस क्लब द्वारा जोड़ रोग निदान शिविर आयोजित

लायंस क्लब द्वारा जोड़ रोग निदान शिविर आयोजित
X


चित्तौड़गढ़। लायंस क्लब द्वारा निःशुल्क जोड़ रोग निदान शिविर आयोजित किया गया। क्लब अध्यक्ष बसंती लाल वैद ने बताया कि होटल रामराखी हॉल में आयोजित शिविर मे अहमदाबाद के जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियांक गुप्ता व उनकी पूरी टीम डॉ.विशाल, डॉ प्रीति, डॉ सोनू प्रजापत, डा अर्चना टेलर, डॉ मोनालिशा भट्ट, डॉ पीयूष शर्मा, डॉ प्रियंका राजोरा ने 155 से अधिक मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। प्रारम्भ में सभी लायंस क्लब के सदस्यो द्वारा डॉ गुप्ता व उनकी टीम का साफा व उपरना पहना कर स्वागत किया। सभी डॉक्टर्स का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। शिविर में क्लब अध्यक्ष बसंती लाल वैद, दीपक वैष्णव, एस एन बंसल, अशोक सोनी, संजय इटोदिया, शशि झंवर, सुनील आगाल, विष्णु सोनी, मनजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, नरेश नाहर, हेमंत सुखवाल, रामावतार गुप्ता, मीनू कंवर, उषा सोनी, रतन धाकड़, नरपत सिंह ने अपनी सेवा दी। क्लब अध्यक्ष बसन्ती लाल वेद ने आभार जताया।
 

Next Story