पत्रकार संघ आसींद बदनोर की मीटिंग आयोजित

पत्रकार संघ आसींद बदनोर की मीटिंग आयोजित
X

शिवराज शर्मा/गांगलास

 आसींद बदनोर पत्रकार संघ की मीटिंग रविवार को बदनोर स्थित बैराट माता के मंदिर पर रखी गई जिसमें आसींद बदनोर के समस्त पत्रकारों ने मीटिंग में भाग लिया वही बैराट माता के दर्शन किए इसके पश्चात अध्यक्ष अशोक श्रीमाल ने पत्रकारों को अपने अपने विचार रखने के एवं सुझाव दिए 

संरक्षक जसवंत सिंह सिसोदिया ने संगठन को मजबूत करने एवं भूखंड के बारे में जानकारी दी एवं बताया कि सभी पत्रकारों को एक दूसरे के साथ मिलजुल कर चलना चाहिए तथा संगठन को मजबूत करना चाहिए 

इसके साथ ही निसार अहमद शेख ने बताया कि कोई भी खबर या न्यूज़ बिना पूरी जानकारी के कोई भी पत्रकार नहीं लगाएगा एवं अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहले पूरी जानकारी लेने के बाद ही वहां पर जाना चाहिए इसके साथ ही संपत शर्मा ने कविता के माध्यम से पत्रकारों को संदेश दिया

इस मौके पर दिनेश साहू सांवरमल शर्मा रोहित सोनी परमवीर सिंह कृष्ण गोपाल शर्मा रामसुख प्रकाश खटीक अक्षय वैष्णव सुनील भाटी सुनील बाबेल शक्ति सिंह बदनोर गोविंद सिंह राठौड़ जसवंत सिंह प्रकाश आदि पत्रकार मौजूद रहे

Next Story