आग लगने से लाखों रुपए का कबाड़ जलकर राख

भीलवाड़ा। शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र में स्थित पंचमुखी मोक्षधाम में बीती रात करीब 1 बजे एक प्लास्टिक वेस्ट के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की उसे बुझाने के लिए करीब आधा दर्जन दमकलों की जरूरत पड़ी। काफी मशकत के बाद दमकलों ने आग पर काबू पाया। उधर आग की इस घटना से लाखों रुपए का नुकसान होने की बात सामने आई है। बताया गया की बीती रात करीब 1 से 1:30 बजे के बीच पंचमुखी मोक्षधाम के पास भागचन्द खटीक
के प्लास्टिक वेस्ट के गोदाम से आग की लपटे उठ रही थी। आग लगने के बाद बड़ी संख्या में आसपास रहने वाले लोग इक_ा हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन प्लास्टिक और स्क्रेप ने थोड़ी ही देर में बड़ा रूप ले लिया । इसकी सूचना किसी ने फायर बिग्रेड को दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने करीब 5-6 फेरे खाकर आग पर काबू पाया। बताया गया है की आग लगने से लाखों रुपए का कबाड़ जलकर राख हो गया।