महिला हक के लिए न्याय यात्रा की शुरुआत

भीलवाड़ा । जिला महिला काँग्रेस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लांबा के आदेशानुसार प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम एवं जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के निर्देशानुसार महिला जिला अध्यक्ष रेखा हिरण के नेतृत्व में महिला न्याय यात्रा महिलाओ के हक को लेकर न्याय यात्रा की शरुआत की । हिरण ने बताया कि आज भारत देश मे आधी आबादी महिलाओं की उनको लोक सभा एवम विधानसभा में आरक्षण नही मिला साथ एवम आये दिन देश महिलाओं पर अत्याचार और उनके साथ हो रहे शोषण को लेकर न्याय नही मिलता। महंगाई दिन बे दिन बढ़ती जा रही है ।केंद्र सरकार बिल्कुल गूंगी बहरी हो चुकी । उनको आम जनता की कोई परवाह नही । राहुल ग़ांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरूआत मणिपुर से मुंबई तक निकाल की । महिलाओं किसानों मजदूरों युवाओं को हक़ मिले हर राज्य जिले यात्रा निकलने का एक ही मकसद कि वह आम जनता से मिलते उनकी बात को वह सुनते ओर उनके न्याय के लिए आवाज उठाते।
हम सभी न्याय यात्रा के समर्थन में जुड़े है कि सबको न्याय मिले । जिला संगठन महा मंत्री रेखा भट ने बताया कि रेखा हिरण के नेतृत्व में महिला काँग्रेस टीम महिला हक न्याय के लिये हर ब्लॉक हर पंचायत घर घर जाकर महिलाओं से मिलेगी उनकी पीड़ा सुनगी और उनके लिए वर्तमान सरकार से लड़ेगी । जिला महा मंत्री रेखा भट्ट मोनिका किश्चन,लीला देवड़ा मंजू महेश्वरी बेबी शर्मा संगीता शर्मा उर्मिला कवर गुड्डी माली रिंकू रेगर सुमन नायक त्रिमिला नायक लीला शर्मा अर्चना नायक सबीन बानो आदि महिलाएं शामिल थी।