केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रनों से हराया
शनिवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को एक रोमांचक मैच में 4 रनों से हरा दिया. टूर्नामेंट के इस सीजन में किसी टीम ने पहली बार 200 का स्कोर पार किया. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर भले ही शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए, लेकिन उनकी टीम ने उन्हें जीत का तोहफा दिया. इस सीजन में पहली बार दो टीमों ने 200 का स्कोर पार किया. केकेआर के होम ग्राउंड पर दर्शकों को एक बड़ा ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. यह इस सीजन का पहला मैचे है, जिसकी दोनों पारियों में 200 से ज्यादा स्कोर बने. कोलकाता का ईडेन गार्डन्स हाई स्कोरिंग मैच के लिए जाना जाता है. वह हाई स्कोरिंग मैच आज देखने को मिला. दोनों पारियां मिलाकर 400 से अधिक का स्कोर पोस्ट हुए, लेकिन अंत में अपने होम ग्राउंड में केकेआर ने जीत दर्ज की.
अब मैच की ओर चलते हैं. केकेआर ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बेहतरीन शुरुआत करने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका. केकेआर को पहला झटका दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर लगा, जब सुनील नारायण दो रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. उस समय टीम का स्कोर 23 रन था. फिलिप सॉल्ट ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए 54 रनों की यादगार पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी बल्लेबाज का भरपूर साथ नहीं मिला.