डाबला कचरा में कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, विजेताओं को दी नकद राशि

X
By - Bhilwara Halchal |19 Sept 2022 4:32 PM
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा तहसील के ग्राम पंचायत डाबला कचरा में शौर्य डिफेंस एकेडमी की अगुवाई में तीन दिवसीय कबड्डी मैच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। चेतनपुरी महाराज अखाड़ा महाराज के मेला महोत्सव पर एकडेमी निदेशक मुकेश जाट तांबी और विनोद रायका के निर्देशन में शानदार आयोजन किया। प्रतियोगिता में प्रथम विजेता पॉन्ड्रिकजी का खेड़ा टीम रही। जिस को ₹15000 इनाम राशि भेंट की गई। द्वितीय विजेता टिटोडी टीम रही इनको ₹7000 की राशि भेंट की गई। तृतीय विजेता शौर्य डिफेंस एकेडमी टीम रही इनको ₹5000 की राशि भेंट की गई। समापन मौके पर मुकेश जाट तांबी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी युवा साथी ग्राम पंचायत डाबला कचरा का तहे दिल से आभार ज्ञापित किया गया।
Next Story