श्रीनाथजी मंदिर मंडल के सीईओ कैलाशचंद्र शर्मा को निज सेवा वालों ने दी विदाई

श्रीनाथजी मंदिर मंडल के सीईओ कैलाशचंद्र शर्मा को निज सेवा वालों ने दी विदाई
X

  
रिपोर्टर दर्पण पालीवाल नाथद्वारा। पुष्टीमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली के श्रीनाथजी मंदिर मंडल के सीईओ कैलाश चंद्र शर्मा का स्थानांतरण होने पर सेवावालो की तरफ से गुरुवार को विदाई दी गई। उत्थापन झांकी के दर्शन करने के बाद श्रीनाथजी मंदिर के मुख्य प्रशासक भारत भूषण व्यास, सहायक अधिकारी अनिल सनाढय, तिलकायत के सचिव लीलाधर पुरोहित सहित खास दफ्तर के कर्मचारियों ने विदाई दी। शर्मा का तबादला माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के सचिव पद पर हुआ है। 

मंदिर मंडल नाथद्वारा के सीईओ कैलाश चंद्र शर्मा ने चार माह पूर्व सीईओ पद सम्भाला था। दीपावली से पहले ही सरकार ने उनको सीईओ पद पर नियुक्त किया था और मंगलवार देर रात जारी हुई सूची में उनका तबादला माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के सचिव पद पर कर दिया गया। शर्मा ने अपने कम समय के कार्यकाल में ही अपने सरल व्यक्तित्व से अधीनस्थ कार्मिकों का दिल जीत लिया था। इसके अलावा तिलकायत राकेश महाराज भी इनकी सादगी से बेहद प्रभावित हो गये थे। सरकार ने इनकी जगह आरएएस महिपाल कुमार को मंदिर सीईओ पद की कमान सोपी है।

महिपाल कुमार होंगे श्रीनाथजी मंदिर मंडल के नए सीईओ
 श्रीनाथजी मंदिर मंडल सीईओ पद की कमान सरकार ने आरएएस महिपाल कुमार को सोपी है। वर्तमान में महिपाल कुमार जिला परिषद करोली में सीईओ पद पर सेवाएं दे रहे थे। 
बता दे की महिपाल कुमार पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी सहित कई खास पदों पर कामकाज सम्भाल चुके है। हाल ही हुए विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आई भजनलाल सरकार ने गहलोत के ओएसडी रहे महिपाल कुमार तथा देवाराम सैनी को एपीओ कर दिया था। महिपाल कुमार का गहलोत सरकार के समय प्रशासनिक महकमे में खासा दबदबा रह चुका है। वो जेडीए सचिव जयपुर, ट्रांसपोर्ट जयपुर में एडमिशन कमिश्नर, आरएफसी के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर, आरएस आरटीसी के जनरल मैनेजर, नगर निगम हैड क्वाटर में कमिश्नर जैसे पदों की कमान संभाल चुके है।

Next Story