कजलोदिया आगजनी प्रकरण- तीन आरोपितों से लट्ठ, लॉकेट और मोबाइल बरामद, रिमांड खत्म, जेल भेजा

भीलवाड़ा हलचल। जिले के कजलोदिया गांव के आगजनी, तोडफ़ोड़, मारपीट व लूटपाट के मामले में पुलिस रिमांड पर लिये गये तीन आरोपितों की निशानदेही से पुलिस ने लट्ठ, सोने का लॉकेट और मोबाइल बरामद किया है। तीनों को रिमांड खत्म होने पर न्यायाधीश के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में शेष आरोपितों की धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं।
डीएसपी, मांडल ऑफिस सूत्रों के अनुसार,कजलोदिया गांव के कैलाश गुर्जर की करीब एक माह पहले जंगल में फंदे से झूलती लाश मिली थी। मृतक के परिवारजन इस मामले को सुसाइड नहीं मानकर हत्या मानते हुये बद्री गुर्जर व किशन गुर्जर पर शंका जाहिर कर रहे थे। इसे लेकर बुधवार की रात मृतक कैलाश के परिजनों सहित अन्य लोगों ने कल्याण गुर्जर, जमना लाल गुर्जर, बद्री व किशन लाल गुर्जर के घरों पर जाकर मारपीट, तोडफ़ोड़, लूटपाट और आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। बनेड़ा थाने पर कल्याण गुर्जर ने इस वारदात को लेकर एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसकी जांच डीएसपी मांडल ने की ओर शुक्रवार को 18 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश गया, जहां से 3 को रिमांड और शेष 15 आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। रिमांड पर लिये गये आरोपित पप्पूलाल गुर्जर, छोटूलाल गुर्जर व संपत गुर्जर से पूछताछ कर इनकी निशानदेही से एक लट्ठ, सोने का लॉकेट और मोबाइल बरामद किया है। तीनों को रिमांड खत्म होने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में अन्य आरोपितों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
